गैंगस्टर को अवैध तमंचे के साथ दबोचा
कोतवाली पुलिस ने एक गैंगस्टर को तमंचे के साथ दबोचकर जेल भेजा है;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-20 19:35 GMT
जेवर। कोतवाली पुलिस ने एक गैंगस्टर को तमंचे के साथ दबोचकर जेल भेजा है। कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि षनिवार को उपनिरीक्षक सन्नी कुमार मय पुलिस बल के गस्त कर रहे थे।
उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कानीगढ़ से ष्षमषमनगर गांव को जाने वाले मार्ग पर एक गैंगस्टर व षातिर अपराधी कानीगढ़ी गांव के रहने वाले दीपक उर्फ तोता को एक तमंचा पोनिया व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफतार कर लिया।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर रविवार को न्यायालय में पेष किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपित के खिलाफ कोतवाली जेवर व टप्पल मे अनेक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा कोतवाली टप्पल पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है।