दिवाली पर नहीं छठ पर मिलेगा गंगाजल

 त्यौहार के सीजन में लोगों को बिना गंगाजल के काम चलाना पड़ेगा;

Update: 2017-10-17 14:56 GMT

नोएडा।  त्यौहार के सीजन में लोगों को बिना गंगाजल के काम चलाना पड़ेगा। शहर में गंगाजल की आपूर्ति 28 सितम्बर से बंद हैं। दिवाली पर भी लोगों को गंगाजल नहीं मिल सकेगा, लेकिन छठ पूजा से पहले शहर में गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा ऊपरी गंग नहर की वार्षिक सफाई का कार्य 27 सितम्बर से शुरू किया गया है। गंगनहर की सफाई के कारण गंगाजल की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। 

27 सितम्बर से लेकर 19 अक्टूबर तक सफाई का कार्य किया जाएगा। इस अवधि में नोएडा में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले गंगाजल की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो जाएगी।

गंग नहर से पानी की आपूर्ति 19 अक्टूबर को शुरू की जाएगी। ऐसे में नोएडा को मिलने वाले गंगाजल की आपूर्ति 22 अक्टूबर की शाम से शुरू हो पाएगी। दिवाली पर लोगों को गंगाजल नहीं मिलेगा, लेकिन छठ पूजा से पहले शहर में गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। 

Full View

Tags:    

Similar News