गांधी जयंती पर गांधी चित्र प्रदर्शनी

हरिद्वार के भल्ला इंटर कालेज में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर रीजनल आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ने सद्भावना राष्ट्रीय पोषण मिशन

Update: 2019-10-02 16:57 GMT

हरिद्वार । हरिद्वार के भल्ला इंटर कालेज में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर रीजनल आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ने सद्भावना राष्ट्रीय पोषण मिशन, ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में महात्मा गांधी के चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया।

उत्तराखण्ड़ के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कार्यक्रम की शुरुआत की। रीजनल आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी के चित्र प्रदर्शनी को लगाया गया।

चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न स्कूलों से आये छात्र, छात्राओं को महात्मा गांधी के जीवन शैली के बारे में और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान को बढ़ावा कैसे दिया जाए इस बारे में भी बच्चों को बताया गया।
इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य के हानिकार चीजों का सेवन न करने की शपथ दिलायी गयी।

रीजनल आउटरीच ब्यरो सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के उपमहानिदेशक नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का करने का उद्देश्य महात्मा गांधी जी का स्वच्छ भारत का सपने को साकार करना और लोगो तक उनके विचारों को पहुंचा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News