अमेठी के स्नेह का गांधी परिवार मरते दम तक आभारी रहेगा : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्मृति ईरानी पर अमेठी के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी परिवार के प्रति स्नेह रखने वाली यहां की जनता का उनका परिवार आजीवन आभारी रहेगा;

Update: 2019-05-05 01:49 GMT

अमेठी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केन्द्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर अमेठी के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी परिवार के प्रति स्नेह रखने वाली यहां की जनता का उनका परिवार आजीवन आभारी रहेगा।

पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को श्रीमती वाड्रा ने नुक्कड़ सभा, रोड-शो आदि माध्यमों से सघन जनसम्पर्क स्थापित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने भी कोरांव के महिला संवाद कार्यक्रम में शिरकत कर सम्बोधित किया। 

श्रीमती वाड्रा ने बल्दीराय ब्लाक के सोरांव में जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि कोई भी नौजवान अपना कारोबार शुरू करना चाहता है तो तीन साल तक किसी भी सरकारी परमीशन नहीं पड़ेगी और यदि ऐसा नौजवान अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार देता है तो उसे टैक्स में छूट मिलेगी। उन्होने कहा “ मैं जहां जाती हूं जीएसटी से परेशान दुकानदार रो रहे हैं वह कहते हैं कि कई बार मन करता है कि दुकान बन्द कर दूं। यह सच्चाई है कि मौजूदा सरकार सोच-समझकर नीतियां नहीं बनाती। वे सिर्फ चंद उद्योगपतियों के फायदे को ध्यान में रखकर नीतियां बनाते हैं। ”

इसके बाद वह मुसाफिरखाना पहुंचीं जहां पर अपने स्वागत से अभिभूत प्रियंका ने कहा “ मैं और राहुल दस साल की उम्र से अपने पिता राजीव गांधी के साथ यहां आते रहे हैं तब पिताजी ऊसर जमीन को दिखाकर बताते थे कि यह नमक वाली जमीन है। आज पिताजी की मेहनत के फलस्वरूप इन खेतों में हरियाली दिखाई दे रही है। इस हरियाली के लिए, इन सड़कों के लिए उन्होने बहुत मेहनत की। यही मेहनत मेरी मां सोनिया गांधी ने किया और अब राहुल गांधी कर रहे हैं। आपकी आंखों में राहुल जी के प्रति वही प्रेम दिखता है जो राजीव जी के लिए दिखता था आपका प्रेम सच्चा है। हम आपकी सेवा इसलिए करते हैं क्योंकि आपने हमारे परिवार को जिताकर नेता बनाया है। इसके लिए वे आपके आभारी हैं। ”

Full View

Tags:    

Similar News