पुलिसकर्मी के घर से जुआरी गिरफ्तार
गुजरात में अहमदाबाद के कृष्णनगर क्षेत्र में कल देर रात एक पुलिस कर्मी के घर में 13 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-31 15:53 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के कृष्णनगर क्षेत्र में कल देर रात एक पुलिस कर्मी के घर में 13 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आज बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बाल कृष्णनगर इलाके के गुजरात हाउसिंग बोर्ड में पुलिस कर्मी भूपत सिंह वाजा के घर पर छापा मारकर वहां जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को तथा अन्य एक मकान पर छापा मारकर तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
उनके पास चार लाख 88 हजार 850 रुपये तथा अन्य सामान जब्त किया गया। पुलिस कर्मी मौके फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार पुलिस कर्मी की तलाश की जा रही है।