गाम्बिया के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति दादा कैराबा जवारा का निधन
पश्चिमी अफ्रीकी देश गाम्बिया के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति दादा कैराबा जवारा का निधन हो गया;
बांजुल । पश्चिमी अफ्रीकी देश गाम्बिया के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति दादा कैराबा जवारा का निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।
अदमा बैरो नाम के अधिकारी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “एक बुजुर्ग राजनेता एवं पूर्व राष्ट्रपति सर दादा के. जवारा की 95 वर्ष की आयु में निधन की दुखद खबर सुनने को मिली।”
It is with regret to hear news of the demise of former President, Sir Dawda K. Jawara, who died at the age of 95 as an elderly Statesman.
His passing is indeed a great loss to the country in particular and humanity in general. pic.twitter.com/hhMp2jWKFh
जवारा ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान प्रधानमंत्री बने थे और वर्ष 1970 में लोकतांत्रित तरीके निर्वाचित होने वाले वह देश के पहले राष्ट्रपति बने थे। वर्ष 1994 में तख्ता पलट होने तक उन्होंने इस पद पर काम किया था। वह देश छोड़कर लंदन चले गये थे, लेकिन 2002 गाम्बिया वापस आ गये थे ।