बास्केटबॉल में गलगोटिया के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी की अपने नाम

मथुरा के जीएल बजाज संस्थान में आयोजित बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में गलगोटिया बास्केटबॉल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्राफी अपने नाम कर लिया;

Update: 2017-05-03 14:55 GMT

ग्रेटर नोएडा। मथुरा के जीएल बजाज संस्थान में आयोजित बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में गलगोटिया बास्केटबॉल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्राफी अपने नाम कर लिया। 

27 से 30 अप्रैल तक अद या बॉस्केटबॉल चैम्पियनशिप में गलगोटिया विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल टीम ने अपने लीग दौर के सभी मैच जीतकर सेमी फाइनल जीएसए कॉलेज मथुरा के साथ खेला जिसे 40-10 गोल के अन्तर से जीतकर फाइनल में जगह बना लिया। जहां उसका मुकाबला आरबीएस, टेक्निकल कॉलेज आगरा की टीम से हुआ।

जिसमें गलगोटिया टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाये रखा, एकतरफा मुकाबले में प्रतिद्वंदी टीम आरबीएस को 23 के मुकाबले 46 गोल करते हुए 23 गोल के बड़े अन्तर से हराते हुए प्रतियोगिता अपने नाम किया। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता श्रीशान्त शर्मा ने बताया कि यह गलगोटिया टीम की लगातार छठीं प्रतियोगिता है। जिसमें उसने ट्रॉफी पर कब्जा किया है। टीम की इस जीत पर सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने टीम और कोच प्रशान्त भारद्वाज को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है जो लगातार जीत में मिल रहा है। 

Tags:    

Similar News