गजेन्द्र सिंह ने परिंदों के लिए परिंडा अभियान का शुभारंभ किया

राजस्थान के वन, पर्यावरण, खेल एवं युवा मामले मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने आज यहां परिंदों के लिए परिंडा अभियान का शुभारंभ किया।;

Update: 2018-03-28 13:57 GMT

जयपुर। राजस्थान के वन, पर्यावरण, खेल एवं युवा मामले मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने आज यहां परिंदों के लिए परिंडा अभियान का शुभारंभ किया।

खींवसर ने वन और वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्यरत कल्पतरु संस्थान द्वारा परिंदों के लिए चलाये गये परिंडा अभियान का आज उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर परिंडे लगाकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने इस कार्य के लिए संस्थान की सराहना करते कहा कि अभियान में सहयोग के लिए अपने विभाग को भी निर्देशित किया है।

संस्थान के विष्णु लाम्बा ने बताया कि अभियान राजस्थान सहित देश के बाइस राज्यों में तीस जून तक चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान देश भर परिंदों के लिए करीब पांच लाख परिंडे लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि संस्थान पिछले तेरह सालों से गर्मी में परिदों के लिए परिंडा अभियान चला रही है और वर्ष 2015 से राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी अभियान की शुरुआत की गई।

 

Tags:    

Similar News