गडकरी ने की राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान की निंदा
मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान की निंदा की और कहा कि ऐसे बयानों से श्री गांधी न सिर्फ लोकतंत्र और देश बल्कि खुद अपनी पार्टी का नुकसान कर रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-14 00:20 GMT
रांची। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान की निंदा की और कहा कि ऐसे बयानों से श्री गांधी न सिर्फ लोकतंत्र और देश बल्कि खुद अपनी पार्टी का नुकसान कर रहे हैं।
श्री गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि श्री गांधी ने इस बयान से न सिर्फ देश, समाज, महिलाओं, लोकतंत्र और राजनीति का अपमान किया है बल्कि खुद अपनी पार्टी का भी नुकसान किया है।
उन्होंने कहा कि एक बड़ी पार्टी के इतने बड़े नेता का ऐसा बयान शर्मनाक और निंदनीय है। इस बयान का कोई समर्थन नहीं कर सकता है। अगर श्री गांधी बड़े मन के नेता हैं तो उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए।