15 अप्रैल को होगी जी-20 के वित्तमंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की बैठक
सऊदी प्रेस एजेंसी ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकार दी। आम तौर पर जी-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की परंपरागत बैठक के अनुसार वाशिंगटन डीसी में होती है
By : एजेंसी
Update: 2020-04-13 08:32 GMT
रियाद। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए विश्व की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों की समूह जी-20 के वित्तमंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की 15 अप्रैल को बैठक होगी।
सऊदी प्रेस एजेंसी ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकार दी। आम तौर पर जी-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की परंपरागत बैठक के अनुसार वाशिंगटन डीसी में होती है, लेकिन मौजूदा परिस्थियों को देखते हुए यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी।
जी-20 के वित्त मंत्रियों और सेट्रल बैंक गवर्नर्स की 31 मार्च को हुई बैठक के दौरान कोरोना वायरस की चुनौतियों का सामना करने के लिए खाका तैयार करने पर सहमति बनी थी।