कश्मीर में शहीद जवान हंसराज गुर्जर का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पाक गोलीबारी से शहीद हुए हंसराज गुर्जर का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया;
अलवर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पाक गोलीबारी से शहीद हुए हंसराज गुर्जर का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ।
हंसराज गुर्जर अमर रहे के गगन भेदी नारों के बीच उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे हजारो लोगों ने भारत मां के वीर सपूत को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद गुर्जर को उनके एक माह के पुत्र कुशांक ने मुखग्नि दी ।
उनकी शव यात्रा में समूचा गांव उमड़ पड़ा और लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद , वीर शहीद अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाये। इससे पूर्व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उन्हें पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर राजस्थान सरकार के मंत्री हेम सिंह भड़ाना, डॉ रोहिताश शर्मा, बानसूर विधायक शकुंतला रावत, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित अनेक अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
शहीद हंसराज गुर्जर की पार्थिव देह कल रात सीमा सुरक्षा बल के जवान लेकर उनके पैतृक गांव पहुंचे थे।