नाले के अंदर जाकर सफाई करने पर लगे पूर्ण प्रतिबंध: राम विलास पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने राष्ट्रीय राजधानी में सीवर की सफाई के दौरान कल चार मजदूरों की मौत होने पर दुख व्यक्त करते हुए नाले के अंदर जाकर सफाई करने;
नयी दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने राष्ट्रीय राजधानी में सीवर की सफाई के दौरान कल चार मजदूरों की मौत होने पर दुख व्यक्त करते हुए नाले के अंदर जाकर सफाई करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया है।
पासवान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह हृदय विदारक, शर्मनाक और अमानवीय घटना है। यह बहुत दुखद है कि इस प्रकार की घटनायें हर महीने हो रही हैं। लोजपा वर्षों से यह मांग कर रही है कि नाले के अंदर जाकर सफाई करने पर तुरंत प्रतिबंध लगना चाहिए। इसके लिए तत्काल कानून बनाकर कठोर कार्रवाई का प्रावधान किये जाने चाहिए जिसके तहत कम से कम 10 साल के जेल की सजा और 50 लाख जुर्माने का प्रावधान हो।
उन्होंने कहा कि यह कानून उन ठेकेदारों पर भी लागू होना चाहिए जो मजदूरों से नाले के भीतर जाकर सफाई का काम कराते हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के करमपुरा में डीएलएफ की एक कालोनी में नाले की सफाई के दौरान इन मजदूरों की मौत हो गयी थी।