सुरक्षा बलों के कथित अत्याचार के विरोध में उत्तरी कश्मीर में पूर्ण बंद

 उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा जिले के हाजिन में सुरक्षा बलों के कथित अत्याचार के विरोध में आज पूर्ण बंद रहा जहां कल भीड़ के हमले में तीन जवान घायल हो गये थे

Update: 2017-12-07 14:04 GMT

श्रीनगर।  उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा जिले के हाजिन में सुरक्षा बलों के कथित अत्याचार के विरोध में आज पूर्ण बंद रहा जहां कल भीड़ के हमले में तीन जवान घायल हो गये थे।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि राष्ट्रीय राइफल का एक गश्ती दल बुधवार को हाजिन से गुजर रहा था, तभी भीड़ ने उन पर भारी पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। गश्ती दल के कमांडर ने भीड़ में शामिल लोगों को ऐसा न करने के लिए कहा लेकिन वे लगातार पथराव करते रहे। घटना में तीन जवान घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि अंतिम चेतावनी देने के बाद सुरक्षा बलों ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हवा में गोलियां चलायी। और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गये।

दूसरी तरफ लोगों ने सुरक्षा बलों पर घरों में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। सुरक्षा बलों की कार्रवाई के विरोध में बंद के दौरान यहां और आसपास के इलाकों में सभी दुकानें और व्यावसायिक संस्थानें बंद है तथा सड़कों पर यातायात नदारत है।

सरकारी कार्यालयों और बैंको में भी कामकाज पर असर पड़ा । इलाके में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिस को तैनात किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News