पुलिस-प्रशासन व ग्रेनो प्रेस क्लब के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन
सेक्टर डेल्टा-दो स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल में रविवार को पुलिस-प्रशासन व ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ;
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर डेल्टा-दो स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल में रविवार को पुलिस-प्रशासन व ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। रोमांचक मुकाबले में प्रेस क्लब ने पुलिस-प्रशासन की टीम को 24 रनों से हराया। पुलिस-प्रशासन टीम के कप्तान एसएसपी लव कुमार ने प्रवीण सिंह हैट्रिक लगाई, उन्हें मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के पुरस्कार देकर नवाजा गया।
प्रेस क्लब के दो बल्लेबाजों को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिलाधिकारी बीएन. सिंह ने दिया। प्रेस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। प्रेस क्लब ने अंतिम दस ओवरों में शानदार 99 रन बनाए। प्रेस क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।
पुलिस-प्रशासन की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा व एसओ ईकोटेक एक सतेंद्र राय ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस-प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआती चार ओवरों में पचास रन ठोके। टीम के बल्लेबाजी सीओ एसटीएफ राज कुमार मिश्रा ने ताबड़तोड़ अर्ध शतक जड़ते हुए 56 रन बनाए। पुलिस प्रशासन की तरफ से सीओ द्वितीय नोएडा राजीव सिंह, सीओ दादरी निशांक शर्मा, एसडीएम जेवर राजपाल सिंह, पीआरओ मनीष सक्सेना, सीएफओ एके. सिंह ने शानदार खेल खेला।
इस मौके पर एसपी देहात सुनीति, एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह, एडीएम कुमार विनीत, एसपी ट्रैफिक अनिल झा, सीओ ट्रैफिक श्वेताभ, एसडीएम दादरी अमित सिंह, सीओ ऑफिस सतीश शर्मा, सीओ प्रथम ग्रेटर नोएडा अमित किशोर, सीओ जेवर जगत राम जोशी, सीओ द्वितीय ग्रेटर नोएडा पीयूष सिंह, नॉलेज पार्क थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया, ईकोटेक तीन थाना प्रभारी के.के. राणा व एक्टिव सिटीजन टीम के सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।