दोस्त ने की दोस्त की हत्या

राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर देने का मामला सामने आया;

Update: 2019-08-12 14:03 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। 

थानाधिकारी राजेश कुमार ने आज कहा कि इस घटना में मृतक के भाई रमेशचंद ने रिपोर्ट दी कि रविवार रात नौ बजे उनके छोटे भाई राजेन्द्र के पास गांव का ही युवक एवं उसका दोस्त दिनेश आया और ठंडा पानी पिलाने के लिए अपने साथ ले गया।

करीब दस बजे दिनेश ने रमेश चंद को जानकारी दी कि आपका छोटा भाई राजेन्द्र सड़क किनारे बोरिंग के पास पड़ा हुआ है। 

मौके पर पहुंचने पर राजेन्द्र के सर से खून निकल रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, राजेन्द्र मौके पर ही दम तोड़ चुका था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। आज सुबह शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में दिनेश को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News