नए बैच के छात्रों के स्वागत में फे्रसर पार्टी का आयोजन हुआ

 जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च संस्थान में पीजीडीएम बैच 2017-19 का भव्य स्वागत करते हुए पीजीडीएम विगत बैच के छात्रों ने परिचय-2017 नामक फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया;

Update: 2017-08-12 13:21 GMT

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च संस्थान में पीजीडीएम बैच 2017-19 का भव्य स्वागत करते हुए पीजीडीएम विगत बैच के छात्रों ने परिचय-2017 नामक फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

संस्थान की महानिदेशिका उर्वशी मक्कड़ ने बताया कि हर वर्ष जीएलबीआईएमआर में इस प्रकार के भव्य आयोजन होते हैं, जिनका लक्ष्य होता है नूतन और वरिष्ठ छात्रों का मेलजोल हो ताकि वे साथ में पीजीडीएम प्रोग्राम के दौरान सीखे और आगे बढे।

दोनों बैच के छात्रों ने अत्यंत खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें राहुल, क्षितिज और प्रिंस ने अपने अपने ग्रुप के साथ समूह डांस से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया, जबकि अपूर्व, यश, अभय इत्यादि ने अपनी मोहक आवाज़ से सबका मन बहलाया। पार परिक फैशन शो, रैंप वॉक में मिस एण्ड मिस्टर फ्रेशर चुने गए छात्रों को डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने चयनित छात्रों को सम्मानित किया गया। 

Tags:    

Similar News