फ्रेंच पोलीनीशिया: बाढ़ की समस्या के बाद ताहिति हवाईअड्डा पुन: खुला

 फ्रेंच पोलीनीशिया में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बिजली कटौती की समस्या होने के बाद ताहिति अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे काे पुन: खोल दिया गया है। ;

Update: 2017-01-24 15:56 GMT

सिडनी।  फ्रेंच पोलीनीशिया में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बिजली कटौती की समस्या होने के बाद ताहिति अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे काे पुन: खोल दिया गया है। फ्रेंच पोलीनीशिया उच्चायोग ने कहा कि फ्रेंच पोलीनीशिया के ताहिति और मूरिया द्वीप पर भारी बारिश के कारण चार लोग घायल हो गये और सौ से अधिक घर तबाह हाे चुके हैं। इसमें कम से कम एक हजार लोग बेघर हो गये हैं।

फ्रेंच पोलीनीशिया के अधिकारी फ्रेडरिक पोईसोट ने कहा, “400 से अधिक लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। ” उन्होंने कहा कि सेना क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत के लिए मदद कर रही है।
साेमवार को कई विमानों के परिचालन में परिवर्तन किया गया। रविवार को कम से कम दस से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया था।

फ्रांस ने कहा कि वह इस समस्या से निपटने के लिए फ्रेंच पोलीनीशिया को तत्काल दो लाख यूरो की मदद देगा। ताहिति, फ्रेंच पोलीनीशिया का सबसे बड़ा द्वीप है जहां की जनसंख्या 2 लाख 76 हजार है। यहां पर 1 लाख 80 हजार पर्यटक हर वर्ष पहुंचते हैं।
 

Tags:    

Similar News