बारिश के कारण पूरे नहीं हो सके फ्रेंच ओपन
साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में मंगलवार को बारिश ने बाधा डाल दी;
पेरिस। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में मंगलवार को बारिश ने बाधा डाल दी। बारिश के कारण महिला एकल वर्ग के दो क्वार्टर फाइनल मैच पूरे नहीं हो सके हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फ्रांस की क्रिस्टिना म्लाडेनोविक और स्विट्जरलैंड की टिमए बाकसिन्ज्की के मैच में फ्रांस की खिलाड़ी पहला सेट 4-6 से हार गईं। दूसरे सेट में स्कोर 1-1 था कि बारिश आ गई।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी और लातविया की जेलेना ओस्टापेंकों की बीच मुकाबला 6-4, 5-2 के स्कोर पर अटका पड़ा है।
महिला एकल वर्ग के बाद पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल के मैच भी होने हैं जिसमें सर्बिया के नोवाक जोकोविक और स्पेन के राफेल नडाल के मुकाबले होने हैं। जोकोविक आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से मुकाबला करेंगे और नडाल हमवतन पाब्लो कारेनो के खिलाफ खेलेंगे।