गुर्जर शोध संस्थान में 26 जनवरी को लगेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
अखिल भारतीय गुर्जर सांस्कृतिक शोध संस्थान में 26 जनवरी को निरूशुल्क चिकित्सा शिविर लगेगा;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-22 04:35 GMT
ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय गुर्जर सांस्कृतिक शोध संस्थान में 26 जनवरी को निरूशुल्क चिकित्सा शिविर लगेगा। जिसमें दिल्ली और नोएडा के वरिष्ट डाक्टर उपलब्ध रहेंगे। दादरी ब्लाक प्रमुख विजेंदर भाटी ने बताया कि शिविर का आयोजन गुर्जर सांस्कृतिक शोध संस्था में आयोजित करवाया जा रहा है।
शिविर का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शाइनी माथुर, दंत रोग विशेषज्ञ डा. नेहा भाटी, प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ डा. कृति अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. संदीप भाटी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. वैभव त्यागी निशुल्क सेवाएँ देंगे।
इसके अलावा जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाई जाएँगी।