फादर एग्नल स्कूल में बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

  ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा दो में स्थित फादर एग्नल स्कूल में उदई फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया;

Update: 2018-02-12 15:25 GMT

ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा दो में स्थित फादर एग्नल स्कूल में उदई फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में उच्च स्तरीय डॉक्टरों की अध्यक्षता वाली टीम के द्वारा बच्चों के शारीरिक जांच की गई। इसके साथ ही बच्चों को रोजाना खाने वाले संतुलित आहार के बारे मे बताया।

फादर एग्नल स्कूल में लगे चिकित्सा शिविर की अध्यक्षता डॉ. आशीष भूषण जो कि नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ है। डॉ. मुकेश राजपूत नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अजय कुमार फिजीशियन ने अपनी सेवाएं प्रदान की और साथ ही साथ क्षेत्र में लगातार मौसम बदलने के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव करने का उपाय भी बताया।

डॉ. पूनम बक्शी डायटीशियन ने बच्चों के स्वास्थ्य को सही रखने के लिए संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों की शारीरिक जांच की गई तथा उन जांचों से सम्बधित दवाईयां वितरित की गई।

Full View

Tags:    

Similar News