प्री-स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
मकून्स प्री-प्रेटरी स्कूल ग्रेटर नोएडा में क्रॉसेज फाउंडेशन की संस्थापक रोली शुक्ला ने शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया;
By : देशबन्धु
Update: 2023-06-25 08:31 GMT
ग्रेटर नोएडा। मकून्स प्री-प्रेटरी स्कूल ग्रेटर नोएडा में क्रॉसेज फाउंडेशन की संस्थापक रोली शुक्ला ने शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. स्निग्धा और उनकी टीम ने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया।
मकून्स स्कूल की डायरेक्टर पूजा ने लोगों के जलपान सहित अन्य व्यवस्था का संचालन भी किया। अन्य सहयोगी के रूप में वरुण, अजय मिश्र, सरिता शुक्ला, सुशीला, शोभा आदि लोगों की सक्रिय भूमिका रही।