जि़ला अस्पताल में शुरू हुई नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा, पहले दिन ही आने लगे मरीज़

अब धमतरी के जि़ला अस्पताल में नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है;

Update: 2022-09-14 07:37 GMT

धमतरी। अब धमतरी के जि़ला अस्पताल में नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है। इससे एक ओर जहां गरीब तबके के मरीजों का नि:शुल्क इलाज होगा, वहीं दूसरी ओर उनको अब बहुत ही कम औपचारिकताएं पूरी कर अपने जि़ले में ही डायलिसिस कराने में सहूलियत होगी। आज सुबह ही धमतरी नगरपालिक निगम के महापौर श्री विजय देवांगन द्वारा इस डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया गया। 

सबसे पहले आज यहां डायलिसिस कराने शहर से पांच किलोमीटर दूर बसे ग्राम सेहराडबरी के कार्तिक राम ढीढ़ी अपने पुत्र के साथ पहुंचे। 50 वर्षीय कार्तिक राम को पिछले चार साल से किडनी की समस्या है। इस वजह से उन्हें सप्ताह में दो बार डायलिसिस कराना पड़ता है। इसके लिए शुरू में तो वे रायपुर स्थित निजी अस्पताल में जाया करते थे।

लेकिन पिछले कुछ समय से वे धमतरी के ही एक निजी अस्पताल में डायलिसिस कराने लगे। इसी दौरान उन्हें अखबारों और लोगों से जानकारी मिली कि जि़ला अस्पताल धमतरी में भी यह सुविधा शुरू हो रही है। वे इससे काफी राहत महसूस किए। एक तो घर के नजदीक, ऊपर से नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा। इसलिए आज पहले ही दिन वे अपने पुत्र महेश्वर ढीढी के साथ जि़ला अस्पताल पहुंच गए।

ओपीडी में दस रुपए की पर्ची कटा कर वे अपनी रिपोर्ट लेकर चिकित्सक से मिले। ’हमर लैब’ में रक्त जांच आदि की औपचारिकताएं पूरी कराए और अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में डायलिसिस कराने पहुंचे। उनके साथ ही उनका पुत्र और परिजन भी संतुष्ट हैं कि अब डायलीसिस के लिए निजी अस्पताल की ओर रुख नहीं करना होगा। गौरतलब है कि उन्हें सप्ताह में दो बार डायलिसिस कराना पड़ता था। एक बार का औसतन खर्चा रायपुर में लगभग तीन हजार रूपये और धमतरी में 2500 रुपए आता था। इस तरह से  जि़ले में इलाज का महीने का 20 हजार रुपये का खर्चा।

किसान परिवार से होने की वजह से यह काफी महंगा हो जाता था, लेकिन अब श्री ढीढी खुश हैं कि उन्हें ना रायपुर के निजी अस्पताल जाना होगा और ना ही डायलिसिस कराने हर सप्ताह पांच हजार रुपये तक देने होंगे। घर के पास ही नि:शुल्क डायलिसिस की सहूलियत जो जि़ला अस्पताल में ही मिल गई है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि जि़ला अस्पताल में बनाए गए इस डायलिसिस यूनिट में 4 बिस्तर है।

Full View

Tags:    

Similar News