एनकेएच हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में नि:शुल्क बीएमडी जांच शिविर
घुटने में दर्द, गर्दन दर्द, पीठ दर्द से परेशान लोगों के लिए जांच शिविर का आयोजन 8 व 9 मार्च को किया जाएगा
जांजगीर। घुटने में दर्द, गर्दन दर्द, पीठ दर्द से परेशान लोगों के लिए गौरवपथ नया बस स्टेण्ड रोड स्थित एनकेएच मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में नि:शुल्क बीएमडी जांच शिविर का आयोजन 8 व 9 मार्च को किया जाएगा।
इससे पहले अस्पताल में 6 मार्च से नि:शुल्क अस्थि जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जो 9 मार्च तक जारी रहेगा।
पिछले दो दिनों में जांजगीर-चांपा क्षेत्र के सैकड़ों लोगो ने इस शिविर का लाभ लिया है।
ऑस्टियोपोरोसिस एवं बीएमडी जांच शिविर 8 मार्च से सुबह 11.30 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार विशाल लोगों को नि:शुल्क परामर्श देंगे। वे हड्डी एवं जोड़ से सबंधित बीमारियों जैसे गठिया-बाद, घुटने, कूल्हे एवं सभी प्रकार के जोड़ों के दर्द, हड्डी का भुरभुरा व चलने-फिरने में दर्द, हड्डी कैंसर ऑस्टियोपोरोसिस इत्यादि की बीएमडी जांच नि:शुल्क की जाएगी।
डॉ. कुमार विशाल ने बताया कि अस्थि खनिज घनत्व जांच एक विशेष प्रकार की जांच है, बीएमडी जांच की कीमत 1000 से 1500 के बीच आती है।
यह जांच 40 वर्ष से ऊपर के महिला एवं पुरूषों के लिए आवश्यक है। इस उम्र के बाद शरीर की हड्डियों में फैक्चर होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में सही समय में जांच कर उपचार की आवश्यकता होती है। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने जांजगीर-चांपा क्षेत्र के लोगो से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।