कुत्ते की ऑनलाइन खरीद पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक व्यक्ति द्वारा एक कुत्ता ऑनलाइन खरीदने के लिए पैसे जमा करने के बाद भी कुत्ता नहीं आने पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है;

Update: 2017-09-08 12:24 GMT

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक व्यक्ति द्वारा एक कुत्ता ऑनलाइन खरीदने के लिए पैसे जमा करने के बाद भी कुत्ता नहीं आने पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। 

नानाखेड़ा पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय वेदनगर निवासी अनिकेत जायसवाल (19) ने ऑनलाईन सामने भेजने वाली एक कंपनी के माध्यम से एक कुत्ता खरीदने के लिए नौ हजार रुपए भरे। निर्धारित समयसीमा में 10 अगस्त से सात सितंबर तक भी जब उसे कुत्ता नहीं मिला और ना ही जमा किए गए पैसे वापस मिले, तब उसने कल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

युवक की शिकायत पर पुलिस ने दिल्ली निवासी आरोपी राहुल रंजन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News