फ्रांस : कार में मोबाइल पर प्रतिबंध
फ्रांस ने कार में चालक द्वारा मोबाइल का प्रयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह रोक उस स्थिति में भी लागू रहेगी जब कार चल न रही हो और वाहन का इंजन बंद हो;
पेरिस। फ्रांस ने कार में चालक द्वारा मोबाइल का प्रयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह रोक उस स्थिति में भी लागू रहेगी जब कार चल न रही हो और वाहन का इंजन बंद हो। हालांकि, अधिकृत पार्किं ग में गाड़ी खड़ी करने के बाद इसमें मोबाइल का उपयोग किया जा सकेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय अखबार 'ले फिगारो' के हवाले से बताया कि अदालत के एक नए आदेश के तहत प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर चालक का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाएगा।
आदेश के अनुसार गाड़ी खराब होने पर या दुर्घटना की स्थिति में ही मोबाइल का प्रयोग किया जा सकता है।
फ्रांस ने दशकों से कम होती सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में अचानक से बढ़ोत्तरी होने के बाद खतरनाक रूप से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कदम उठाया है।
सरकार ने हाल ही में दो लेन वाली सड़कों पर गति सीमा 90 से घटाकर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की थी।