फ्रांस : गृहमंत्री ने दिया इस्तीफा

फ्रांस में कुछ दिन पहले दो दिग्गज मंत्रियों के स्थान पर नए मंत्रियों की नियुक्तियों के लिए बाध्य होने के बाद इमैनुएल मैक्रों को एक बड़ा झटका तब लगा जब गृहमंत्री गेरार्ड कोलोंब ने भी इस्तीफा दे दिया;

Update: 2018-10-03 21:54 GMT

पेरिस। फ्रांस में कुछ दिन पहले दो दिग्गज मंत्रियों के स्थान पर नए मंत्रियों की नियुक्तियों के लिए बाध्य होने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक बड़ा झटका तब लगा जब गृहमंत्री गेरार्ड कोलोंब ने भी इस्तीफा दे दिया। द एलिसी पैलेस ने एक बयान में कहा, "मैक्रों ने कोलोंब का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और प्रधानमंत्री (एडवर्ड फिलिप) को उनके स्थान पर किसी अन्य को नियुक्त करने से पहले तक पद संभालने के लिए कहा गया है।"

पहले मैक्रों ने कोलोंब का इस्तीफा नामंजूर कर दिया था। 

सत्ताधारी कैंप से 2017 में हाथ मिलाने वाले 71 वर्षीय समाजवादी नेता कोलोंब ने एक सप्ताह पहले कहा था कि वह 2020 में ल्योन नगर निगम चुनाव में लड़ने के लिए 2019 के मध्य में सरकार से हट जाएंगे।

कोलोंब में प्रधानमंत्री फिलिप को गृह मंत्रालय का पोर्टफोलियो सौंपने के बाद कहा, "इस बात का मलाल रहेगा कि मैंने गृह मंत्रालय को छोड़ा।"

फिलिप ने कहा, "हम काफी कठिन समय में जी रहे हैं..यह हम सभी पर है कि हम अपने काम को बखूबी निभाएं।"

Full View

Tags:    

Similar News