फ्रांस ईरान परमाणु समझौते से जुड़े रहने के लिए प्रतिबद्धत: इमैनुएल मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2015 ईरान परमाणु समझौते से जुड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई है लेकिन साथ ही तेहरान को उसके दायित्वों का पालन करने को भी कहा है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-13 12:48 GMT
पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2015 ईरान परमाणु समझौते से जुड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई है लेकिन साथ ही तेहरान को उसके दायित्वों का पालन करने को भी कहा है।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मैक्रों ने मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ फोन वार्ता के दौरान वियना समझौते के क्रियान्वयन को जारी रखने की ब्रिटेन, जर्मनी, रूस और चीन की इच्छाशक्ति की प्रतिबद्धता जताई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मैक्रों ने इस समझौते को बनाए रखने की दिशा में हुए कार्यो से रूहानी को अवगत कराया और ईरान से भी अपने दायित्वों का पालन करने को कहा।