एफपीआई ने 8,528 करोड़ रुपये का निवेश किया
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अक्टूबर महीने में अब तक भारतीय पूँजी बाजार में 130.50 करोड़ डॉलर यानी 8,527.84 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-15 17:59 GMT
मुंबई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अक्टूबर महीने में अब तक भारतीय पूँजी बाजार में 130.50 करोड़ डॉलर यानी 8,527.84 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।
सितंबर में घरेलू पूँजी बाजार में निवेशकों की कमजोर धारणा के बाद एक बार फिर उनका विश्वास बढ़ा है। हालाँकि, शेयर बाजार में निवेश करने से वे अब भी बच रहे हैं।
अक्टूबर में उन्होंने 27.22 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे। वहीं, 157.72 करोड़ डॉलर की शुद्ध लिवाली से उनका निवेश सकारात्मक रहा। सितंबर में एफपीआई ने शुद्ध रूप से 153.28 करोड़ डॉलर की बिकवाली की थी जबकि अगस्त में उन्होंने कुल 42.66 करोड़ डॉलर लगाये थे।
मौजूदा कैलेंडर वर्ष में एफपीआई भारतीय पूँजी बाजार में 2,659.01 करोड़ डॉलर यानी 17,274.30 करोड़ रुपये लगा चुके हैं।