झारखंड में कोरोना से चौथी मौत
झारखंड में कोराना से चौथी मौत होने की खबर है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही। अधिकारी के अनुसार, एक महिला जो जांच में कोराना पॉजिटिव पाई गई थी;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-21 22:30 GMT
रांची। झारखंड में कोराना से चौथी मौत होने की खबर है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही। अधिकारी के अनुसार, एक महिला जो जांच में कोराना पॉजिटिव पाई गई थी, उसकी मंगलवार सुबह 10.45 बजे राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मौत हो गई। उसके पति की मौत 12 अप्रैल को हो गई थी।
यह महिला हिंदपीरी इलाके में रहती थी, जहां संक्रमितों की संख्या 22 से अधिक हो गई है।
चिकित्सकों के अनुसार, यह संक्रमित महिला अपने पति की मौत के बाद मानसिक संतुलन खो चुकी थी।
राज्य में कोरोना संक्रमित चार लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।