गाजियाबाद में पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, कई मजदूर दबे 

ग्रेटर नोएडा, पुणे, चेन्नई के बाद आज गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में एक पांच मंजिला निर्माणाधीन बिल्‍डिंग गिर गई;

Update: 2018-07-22 18:14 GMT

गाजियाबाद। देश में बारिश ने कानून व्यवस्था और सरकार की पोल खोल कर रख दी है। ग्रेटर नोएडा, पुणे, चेन्नई के बाद आज गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में एक पांच मंजिला निर्माणाधीन बिल्‍डिंग गिर गई।

जिस समय यह निर्माणाधीन इमारत गिरी उस समय मजदूर कार्य कर रहे थे और कम से कम 8 मजदूरों के दबे होने का अंदेशा लगाया जा रहा है और अभी तक 5 से 6  लोगों को निकाला जा चुका है। 

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू हो गया है। हादसा कैसे हुआ, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग का निर्माण अवैध तरीके से हो रहा था। नियमों को ताक पर रखकर एक मंजिल में कई फ्लोर बनाए जा रहे थे। 

आपको बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में ठीक आसा ही हादसा हुआ था जिसमें अवैध तरीके से बनाई गई इमारत धाराशाही हो गई थी और इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। 

Full View

 

Tags:    

Similar News