'बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जन लोकपाल लागू न करने के लिए शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार की कड़ी निंदा की, और सवाल किया कि आखिर कबतक सरकार झूठ बोलेगी;

Update: 2018-01-05 22:53 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जन लोकपाल लागू न करने के लिए शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार की कड़ी निंदा की, और सवाल किया कि आखिर कबतक सरकार झूठ बोलेगी। राहुल ने काव्यात्मक अंदाज में सरकार की खिल्ली उड़ाते हुए ट्विटर पर कहा, "बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल, जनता पूछे एक सवाल, कबतक बजाओगे झूठी ताल।"

राहुल ने कहा, "क्या लोकतंत्र के रक्षक और जवाबदेही के अग्रदूत सुन रहे हैं?" उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 दिसंबर, 2013 के एक ट्वीट को साथ में नत्थी किया, जिसमें कहा गया है, "मैं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के नेतृत्व में भाजपा सांसदों ने लोकपाल विधेयक पारित करने में जो सकारात्मक और सक्रिय भूमिका निभाई, मुझे उसपर गर्व है।"

Full View

Tags:    

Similar News