पूर्णिया में चार वर्षीय बच्चे का अपहरण
बिहार में पूर्णिया जिले के डगरुआ थानाक्षेत्र के टोली पंचायत क्षेत्र के बंदरक गांव से अपराधियों ने चार वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-26 14:15 GMT
पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के टोली पंचायत क्षेत्र के बंदरक गांव से अपराधियों ने चार वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया।
पुलिस ने बताया कि बंदरक गांव निवासी मोहम्मद मुसब्बिर का चार वर्षीय पुत्र मोहम्मद अनस अपने घर में सो रहा था तभी अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक मनोज राम ने कहा कि इस घटना में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बच्चे की सशकुल बरामदगी के लिये छापेमारी कर रही है।