छत्तीसगढ़ :दुर्ग से चलने वाली चार ट्रेनें चलेंगी उसलापुर होकर

 रेलवे ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से रायपुर होकर कटनी की ओर चलने वाली चार जोड़ी यात्री गाडियों को बिलासपुर की बजाय अगले महीने से उसलापुर होकर चलाने का निर्णय लिया;

Update: 2018-08-18 15:41 GMT

रायपुर । रेलवे ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से रायपुर होकर कटनी की ओर चलने वाली चार जोड़ी यात्री गाडियों को बिलासपुर की बजाय अगले महीने से उसलापुर होकर चलाने का निर्णय लिया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे बोर्ड ने चार ट्रेनों 18207/ 18208 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस(साप्ताहिक)22895/22896 दुर्ग फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस(साप्ताहिक) 18201/18202 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस(द्धि-साप्ताहिक) एवं 18203/18204 कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस(द्धि-साप्ताहिक) को दाधापारा से उसलापुर होकर चलाने की रेलवे जोन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।यह ट्रेने अगले माह से बिलासपुर रेलवे स्टेशन नही जायेगी।

विज्ञप्ति के अनुसार 18207दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस(साप्ताहिक) 17 सितम्बर से एवं 18208 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस(साप्ताहिक) 18 सितम्बर से, 22895 दुर्ग फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस(साप्ताहिक) 16 सितम्बर से, 22896 दुर्ग फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस(साप्ताहिक) 18 सितम्बर से,18201 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस(द्धि-साप्ताहिक) 19 सितम्बर से, 18202 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस(द्धि-साप्ताहिक) 21 सितम्बर से, 18203 कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस(द्धि-साप्ताहिक) को 16 सितम्बर से 18204 कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस(द्धि-साप्ताहिक) को 17 सितम्बर से उसलापुर होकर चलाया जायेगा।

रेलवे के इस निर्णय से जहां बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम होगा वहीं इससे वहां पर तैनात लोको कर्मचारियों पर भी दबाव कम होगा। दुर्ग से कटनी की ओर चलने वाली ट्रेनों में बिलासपुर में इंजन की दिशा परिवर्तित करनी पड़ती है,जबकि उसलापुर होकर इन्हे चलाने से इंजन की दिशा परिवर्तित नही करनी पड़ेगी। इंजन की दिशा परिवर्तित करने की वजह से 20 मिनट से लेकर आधे घंटे से अधिक समय तक ट्रेने बिलासपुर में रूकती है। इस निर्णय से ट्रेनों के संचालन समय में भी कमी होगी।
 

Tags:    

Similar News