जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने किया चार पुलिसकर्मियों का अपहरण

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आज आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल अौर तीन विशेष पुलिस अधिकारियाें (एसपीआे) का अपहरण कर लिया;

Update: 2018-09-21 10:01 GMT

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आज आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल अौर तीन विशेष पुलिस अधिकारियाें (एसपीआे) का अपहरण कर लिया। अाधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि सोपियां जिले के कापरान गांव में आतंकवादियों ने एक कांस्टेबल और तीन एसपीओ के घर में घुसकर उनका अपहरण कर लिया।

इनकी पहचान फिरदौस अहमद कुछे और एसपीओ कुलदीप सिंह, निसार अहमद धाेबी और फयाज अहमद भट्ट के तौर पर की गई है। इनकी तलाश में सुरक्षा बलों ने इलाके में व्यापक सघन अभियान छेड़ दिया है।


 

Tags:    

Similar News