केरल में भूस्खलन के बाद चार लोग लापता
केरल में कोझिकोड के वटाकारा के पास विलांगड में आज तड़के हुए भूस्खलन के बाद चार लोग लापता हो गये और चार मकान बह गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-09 11:03 GMT
कोझिकोड । केरल में कोझिकोड के वटाकारा के पास विलांगड में आज तड़के हुए भूस्खलन के बाद चार लोग लापता हो गये और चार मकान बह गये ।
राजस्व अधिकारियों के मुताबिक भूस्खलन के कारण चार मकान बह गये। बचाव दल लापता लोगों को बचाने के प्रयास में जुटी हुई है। राहत कर्मियों के प्रयास भी जारी हैं।