स्कार्पियो के पलटने से चार लोगों की मौत, 3 घायल

बिहार में औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के जाजापुर पेट्रोल पंप के निकट आज स्कार्पियो के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये;

Update: 2020-02-18 03:17 GMT

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के जाजापुर पेट्रोल पंप के निकट आज स्कार्पियो के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के दिलावरपुर गांव निवासी दुधेश्वर यादव अपने बेटे रंजन कुमार की शादी के लिए बात करने गोह थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गए थे। वहां से लौटने के क्रम में उनका स्कार्पियो जाजापुर पेट्रोल पंप के निकट सड़क किनारे खड़े बिजली पोल में जा टकराने के बाद पानी भरे गड्ढे में जाकर पलट गया।इस दुर्घटना में चालक समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान देवकुंड निवासी 45 वर्षीय चालक नरेन्द्र राम उर्फ गोरे लाल, हसपुरा थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव निवासी 55 वर्षीय धर्मेन्द्र यादव उर्फ नरेश यादव, इसी गांव के 45 वर्षीय विजय यादव और गोह थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव निवासी 50 वर्षीय रामाश्रय यादव शामिल हैं। वहीं घायलों में दिलावरपुर गांव निवासी जगदीश यादव, दुधेश्वर यादव एवं वार्ड सदस्य सुरेश यादव शामिल हैं। सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News