गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए विवाद में चार लोग घायल

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कल गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान चार युवक घायल हो गए, जिसमें से तीन युवकों की हालत गंभीर बताई गई है।;

Update: 2022-09-10 14:18 GMT

बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कल गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान चार युवक घायल हो गए, जिसमें से तीन युवकों की हालत गंभीर बताई गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल देर रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान बसोड़ी मोहल्ला टिकारी में डांस करने को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान धारदार हथियारों से अभिषेक बसोड़, राकेश विश्वकर्मा, हेमंत धुर्वे और सन्नी शाह घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया और उनका प्राथमिक उपचार किया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने अभिषेक,राकेश एवं हेमंत की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नीरज सोनी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News