बंगाल में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के इटाहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आ जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-25 12:50 GMT
रायगंज। पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के इटाहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आ जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना रविवार रात उस समय घटी जब ट्रक चालक बिकिडांगा के समीप नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर पर बैठकर बातें कर रहे चार लोगों पर वाहन चढ़ा दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना के शिकार लोग इटाहर के पहाराजपुर के रहने वाले थे।
ट्रक चालक और हेल्पर दुर्घटना स्थल से भागने में कामयाब हो गया। घटना से गुस्साये कुछ लोग सड़क पर भी उतर आये। पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।