चक्रवात जोसाई के कारण फिजी में चार लोगों की मौत, कई लापता 

फिजी में चक्रवाती तूफान के दौरान हुई मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गयी तथा एक व्यक्ति के डूबने की आशंका है;

Update: 2018-04-02 16:25 GMT

सिडनी। फिजी में चक्रवाती तूफान के दौरान हुई मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गयी तथा एक व्यक्ति के डूबने की आशंका है।

आपदा प्रबंधन विभाग ने आज बताया कि उष्णकटिबंधीय चक्रवात जोसाई के कारण फिजी के पश्चिमोत्तर स्थित सबसे बड़े द्वीप बा में बाढ़ आ गयी है।

फिजी के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कार्यालय के निदेशक अनारे लेवेनीकिला ने बताया कि चार शव बरामद हुए हैं और एक लापता व्यक्ति के भी बचने की उम्मीद नहीं है।

उन्होंने कहा, “ जब हम लोग लापता व्यक्ति के शव को बरामद कर लेते हैं तो मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी।” उन्होंने कहा कि 35 आश्रय केंद्रों में रह रहे 1,873 लोग मच्छर मारने वाली दवाइयों का छिड़काव पूरा होने से पहले अपने घर लौटेंगे। ”

उन्होंने कहा, “ दो-तीन दिनोें में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई तथा बीमारियों से बचाने वाली दवाइयों के छिड़काव के बाद लोग अपने घर जा सकते हैं। ”

उधर, मौसम विभाग ने उष्णकटिबंधीय चक्रवात के दक्षिण-दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ने के कारण फिजी तथा आसपास के द्वीपों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

लेवेनीकिला ने कहा कि अधिक बाढ़ की उम्मीद नहीं है क्योंकि भारी बारिश के बाद भी पानी का स्तर घट रहा है लेकिन सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण 74 मार्ग बंद हैं।

Full View

Tags:    

Similar News