यूपी में मरीजों की मौत के कारणों की पड़ताल के लिये चार सदस्यीय टीम गठित

 उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल (जीएसवीएम) कॉलेज से सम्बद्ध हैलट अस्पताल प्रशासन की कथित लापरवाही से पांच लोगों की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने आज चार सदस्यीय जांच टी;

Update: 2018-06-08 17:08 GMT

कानपुर।  उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल (जीएसवीएम) कॉलेज से सम्बद्ध हैलट अस्पताल प्रशासन की कथित लापरवाही से पांच लोगों की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने आज चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। 

जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने प्रकरण की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। अपर जिलाधिकारी नगर की अगुवाई में यह टीम तीन दिन में अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हुई मौत के कारणों की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट में आईसीयू प्रभारी डॉ. सौरभ अग्रवाल समेत ड्यूटी पर रहने वाले जूनियर डाक्टरों की भूमिका को भी दर्शाया जाएगा। 

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि हैलट अस्पताल के आईसीयू में बुधवार को पांच बच्चों समेत 11 मरीज भर्ती हुए थे। इस बीच वातानुकूलित प्रणाली (एसी सिस्टम) खराब होने से आईसीयू में वेंटीलेटर और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों ने भी काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद भर्ती मरीजों की हालत बिगड़ने लगी। तीमारदारों ने प्रबंधन व डाक्टरों से शिकायत की मगर हालात जस के तस रहे । इस बीच एक-एक कर गुरूवार को देर रात तक पांच मरीजों की मौत हो गई। 

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर सतीश पाल कल रात मौके पर पहुंचे। मरीजों के तीमारदारों ने उनसे एसी खराब होने की घटना से अवगत कराया। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही मिलने पर एडीएम सिटी ने पूरा मामला जिलाधिकारी को बताया जिसके बाद जिलाधिकारी ने देर रात ही हैलट के आईसीयू में दो एसी लगवाने के निर्देश दिया। आज सुबह जिलाधिकारी हैलट अस्पताल पहुंचे और आईसीयू का दौरा करते हुए चार और एसी लगवाये। 

Full View

Tags:    

Similar News