उत्तर प्रदेश के बांदा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या
उत्तर प्रदेश के बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी;
बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
Banda: Four members of a family murdered by slitting throat; Police at the spot pic.twitter.com/V8fYa96voF
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोतवाली इलाके में कल देर रात कुछ लोगों ने छोटापुर निवासी महादेव यादव(40) उसकी पत्नी श्रीमती चुन्नी (35) पुत्र पवन यादव (10) और आठ साल के राजकुमार यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना में महादेव यादव के 15 वर्षीय पुत्र राजा और सात साल की पूजा ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई।
राजा यादव एवं पूजा ने पुलिस को बताया कि उनके पडोसी रिश्तेदार गोलू ने उनके माता-पिता और भाईयों की हत्या की है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।