दिल्ली के जाकिर नगर की चार गलियों को ‘रोकथाम जोन’ घोषित किया
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दक्षिण पूर्व के जाकिर नगर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामले सामने आने के बाद जाकिर नगर की गली नंबर 18 से 22 को ‘रोकथाम जोन’ घोषित कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-11 09:47 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दक्षिण पूर्व के जाकिर नगर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामले सामने आने के बाद जाकिर नगर की गली नंबर 18 से 22 को ‘रोकथाम जोन’ घोषित कर दिया है।
दक्षिण पूर्व की जिलाधिकारी हरलीन कौर ने आज इस आशय का आदेश जारी किया। आदेश में अबू बकर मस्जिद के निकटस्थ क्षेत्र को ‘बफर जोन’ घोषित किया है।
राजधानी में आज कोरोना के 183 नये मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 903 पहुंच गई। नये मामलों में 154 मरकज से हैं और कुल मामले 584 हो गई। दिल्ली में कोराना से अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।