बारातियों से भरी वैन पलटने से चार की मौत,नौ घायल
बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवारी रेल ढ़ाला के समीप आज बारातियों से भरी एक पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से महिला समेत चार लोगों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-25 13:14 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवारी रेल ढ़ाला के समीप आज बारातियों से भरी एक पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हाजीपुर से बारातियों को लेकर वापस लौट रही पिकअप वैन बनवार ढाला के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि नौ बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये।
मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है।