जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सड़क हादसे में चार की मौत
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को रामबन जिले में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2022-08-05 03:36 GMT
जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को रामबन जिले में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामबन के केला मोड़ में एक यात्री वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया, जिससे वाहन खाई में गिर गया।
एक सूत्र ने कहा, "चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। बचाव अभियान जारी है।"