जीप-ट्रक टक्कर में चार की मौत
हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-16 13:06 GMT
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले के सौसर तहसील के महाराष्ट्र की सीमा से लगे सातनूर गांव के
समीप जीप और ट्रक की भिडंत में चार लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सौसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम जीप नागपुर की तरफ से सवारी भरकर आ रही थी, तभी मध्यप्रदेश और महारष्ट्र की सीमा पर स्थित सातनूर गांव के समीप एक ट्रक से भिड गयी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गए। घायलों को सौसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में लक्ष्मीबाई (40) और जीप चालक बाल्या की पहचान हो सकी है जबकि दो अन्य की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।