इजरायल के मिसाइल हमले में दमिश्क में चार की मौत
इजरायल ने मिसाइल के जरिए सीरिया के पश्चिमी दमिश्क में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया;
By : एजेंसी
Update: 2024-01-20 23:54 GMT
दमिश्क। इजरायल ने मिसाइल के जरिए सीरिया के पश्चिमी दमिश्क में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई।
सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी साना ने अपनी रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक इमारत दमिश्क के माज़ेह के पास थी। इसके अलावा एजेंसी ने कोई विवरण नहीं दिया है।
ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानीकर्ता सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमले में चार लोग मारे गए।
इस बीच, इलाके में रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि उसने तेजी से गुजरती चार से छह मिसाइलों की आवाजें सुनीं और एक क्षेत्र से श्वेत धुआं उठता देखा।