छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में चार की मौत, 30 घायल
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक यात्री बस की ट्रक से हुई टक्कर में चार लोगो की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-20 19:09 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक यात्री बस की ट्रक से हुई टक्कर में चार लोगो की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीत ट्रैवल्स की बस सरायपाली की तरफ से रायपुर आ रही बस की राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर आरंग के पास मोड़ पर ट्रक से भिडन्त हो गई।भिडन्त इतनी जोरदार थी कि दो महिलाओं समेत चार लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।क्षतिग्रस्त बस में कई यात्री फंस गए,जिसे किसी तरह निकाला गया।
सभी घायलों को उपचार के लिए राजधानी स्थित अम्बेडकर अस्पताल भेजा गया।ट्रक के ओवरटेक करते समय यह दुर्घटना हुई।घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बताई गई है।