सूरत में सडक हादसे में चालक सहित चार की मृत्यु

सूरत जिले के कोसंबा क्षेत्र में आज सड़क हादसे में ट्रक चालक सहित चार लोगों की मृत्यु

Update: 2019-09-19 13:25 GMT
 गुजरात। सूरत जिले के कोसंबा क्षेत्र में आज सड़क हादसे में ट्रक चालक सहित चार लोगों की मृत्यु हो गयी।  पुलिस ने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई राजमार्ग पर पिपोदरा गांव के पास आज तड़के एक अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे  खड़े टेंकर से जा टकराया।   हादसे में मुंबई निवासी ट्रक चालक देवीदास डी राठोड (38), मुंबई निवासी रोनाड एन्ड्रो पिन्टो (57) तथा नवसारी निवासी दो मजदूर-थन्नु कुमार (27) और जरी कैलाश माथो (25) की मौके पर मृत्यु हो गयी।   पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News