पंजाब : सड़क दुर्घटना में परिवार के चार सदस्यों की मौत

परिवार कल शाम को फतेहगढ़ साहिब जिले के ऐतिहासिक गुरूद्वारे में माथा टेकने के लिए गया था;

Update: 2018-10-04 15:33 GMT

मुक्तसर। पंजाब के मुक्तसर जिले में दिल्ली-मलोट-फाजिल्का राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये ।
पुलिस ने यहां बताया कि इस हादसे में गुरप्रीत सिंह (36), उसकी माता बलजिंदर कौर (60) , बेटी गुरवीर (दो साल ) तथा भानजी गुरनाज (एक साल) की मौत हो गयी तथा घायलों को फरीदकोट के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। 
परिवार कल शाम को फतेहगढ़ साहिब जिले के ऐतिहासिक गुरूद्वारे में माथा टेकने के लिए गया था।

लौटते समय सुबह फाजिल्का मलोट मार्ग पर गांव आलमवाला के समीप कार बेकाबू हो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए । 

Full View

Tags:    

Similar News