भागलपुर से चार फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर जिले में कहलगांव एनटीपीसी स्थित केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की इकाई के भर्ती केंद्र पर अर्द्धसैनिक बल के लिए दूसरे के बदले शारिरिक परीक्षण देने आये आज चार फर्जी अभ्यर्थियों;

Update: 2019-09-01 15:43 GMT

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में कहलगांव एनटीपीसी स्थित केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की इकाई के भर्ती केंद्र पर अर्द्धसैनिक बल के लिए दूसरे के बदले शारिरिक परीक्षण देने आये आज चार फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। 

सीआईएसएफ की कहलगांव इकाई के समादेष्टा दिलीप कुमार ने आज कहा कि अर्द्धसैनिक श्रेणी के तहत विभिन्न सुरक्षा बलों के आरक्षक पद के लिए यहां बनाये गये भर्ती केंद्र पर चल रहे शारिरिक परीक्षण में दूसरे के बदले आज शामिल चार फर्जी अभ्यर्थियों को बायोमीट्रिक जांच के जरिए पकड़ा गया है। 

श्री कुमार ने कहा कि इस दौरान नोडल एजेंसी केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल, मोकामा द्वारा मुहैया कराये गए फिंगरप्रिंट्स और फोटो का मिलान नहीं होने के कारण उक्त चार फर्जी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News